स्कूली छात्रों ने आईआईटी में देखा म्यूजियम
रुड़की। आईआईटी रुड़की ने रुड़की-हरिद्वार क्षेत्र के स्कूली छात्रों के लिए संस्थान की एक दिवसीय यात्रा आयोजित की। छात्रों ने बायोसाइंस लैब, अर्थ साइंस म्यूजियम, इंस्टीट्यूट इंस्ट्रुमेंटेशन सेंटर और टिंकरिंग लैब को देखा। उत्कृष्टता के 175 वें वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों के तहत यह यात्रा आयोजित हुई। छात्रों ने करियर गाइडेंस टॉक और सांस्कृतिक कार्यशालाओं में भाग लिया। उन्हें महात्मा गांधी सेंट्रल लाइब्रेरी (एमजीसीएल), आर्काइव्स गैलरी और जेम्स थॉमसन बिल्डिंग दिखाई गई। छात्रों को आईआईटी रुड़की की विरासत, संस्कृति, तकनीकी योग्यता और सामाजिक मूल्यों के बारे में बताया गया। प्रश्नावली और अन्य राउंड से चुने गए रुड़की-हरिद्वार क्षेत्र के 40 मेधावी स्कूली छात्रों को आईआईटी रुड़की परिसर में आमंत्रित किया गया था। आठ घंटे के दौरान विभिन्न गतिविधियों में शामिल होकर छात्र खुश नजर आए। छात्रों ने कहा कि आईआईटी परिसर में जाना एक सपने के सच होने जैसा रहा। स्कूल की पढ़ाई पूरा करने के बाद आईआईटी रुड़की में पढ़ना चाहते हैं। आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के चतुर्वेदी ने कहा कि संस्थान का मानना है कि आईआईटी जैसे उच्च शिक्षा संस्थानों को शुरुआती चरणों में युवा दिमागों तक पहुंचना चाहिए। उनसे जुड़ना चाहिए और उन्हें सीखने, ज्ञान प्राप्ति और निर्माण के लिए प्रेरित करना चाहिए। मुझे खुशी है कि आईआईटी रुड़की के छात्रों ने रुड़की शहर में स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए एक दिवसीय यात्राएं आयोजित करने की पहल की है। वह चाहते हैं कि यह कार्यक्रम आईआईटी रुड़की के 175वें साल के समारोह का एक प्रमुख कार्यक्रम बन जाए।