उत्तराखण्डमुख्य समाचार

इंजीनियरिंग कॉलेज में वर्चुअल इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू

पिथौरागढ़। इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक संगणक विज्ञान विभाग में सिस्को कंपनी का दस दिवसीय वर्चुअल इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरु हो गया है। सीमान्त इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को इसके तहत साइबर सिक्यूरिटी, क्लाउड कंप्यूटिंग व वर्चुअल नेटवर्किंग की ऑनलाइन माध्यम से सैद्धांतिक व प्रयोगात्मक जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम में 140 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालक संगणक विज्ञान विभाग प्रमुख ज्योति जोशी ने किया। इस दौरान जिलाधिकारी रीना जोशी ने छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुलसचिव डॉ़ हेमंत कुमार जोशी,डॉ़ दिनेश नेगी, प्रो़ योगेश कोठारी, डॉ़ पुनीत चन्द्र वर्मा, ललित रौतेला, कविता जोशी ,मंथन जोशी, आशीष निषाद , कनिष्क राणा, कंचन मिश्रा, ऋतू फुलोरिया ने सहयोग दिया।