खेलमुख्य समाचार

टाटा स्टारबक्स की आय बीते वित्त वर्ष में 76 प्रतिशत बढक़र 636 करोड़ रुपये पर

नईदिल्ली

टाटा स्टारबक्स की आमदनी बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 76 प्रतिश्त बढक़र 636 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कॉफी श्रृंखला का परिचालन करने वाली कंपनी ने कहा है कि कोविड संबंधी अंकुश हटने के बाद उसका परिचालन सामान्य हुआ है और वह अपने घाटे को ‘उल्लेखनीय’ रूप से कम करने में सफल रही है।
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (टीसीपीएल) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा स्टोर से कमाई बढऩे और वित्त वर्ष के दौरान नए स्टोर खोलने से टाटा स्टारबक्स की आमदनी में इजाफा हुआ है।
टीसीपीएल ने अपने संयुक्त उद्यम के प्रदर्शन को साझा करते हुए कहा कि परिचालन आय 76 प्रतिशत बढक़र 636 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और कंपनी के शुद्ध घाटे में उल्लेखनीय कमी आई है।
हालांकि, कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान अपने शुद्ध घाटे का ब्योरा नहीं दिया है।
बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 50 स्टोर खोले हैं। उसके अब 26 शहरों में कुल 268 स्टोर हो गए हैं। टाटा स्टारबक्स का गठन 2012 में हुआ था। यह स्टारबक्स कॉरपोरेशन और टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का 50:50 का संयुक्त उद्यम है। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने इक्विटी पूंजी के रूप में 86 करोड़ रुपये का निवेश किया है।