आईटीआई विकासनगर के खिलाफ आप ने खोला मोर्चा
विकासनगर। आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान विकासनगर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कार्यकर्ताओं ने तहसील में प्रदर्शन कर दो वर्ष बाद भी 19 छात्रों की बैक परीक्षा न होने पर आक्रोश जताया। उन्होंने प्रशासन से मामले में हस्तक्षेप कर छात्रों की समस्या के समाधान की मांग की है। सोमवार सुबह युवा मोर्चा प्रदेश महासचिव रोहित रोहिला के नेतृत्व में कार्यकर्ता तहसील पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ पर आक्रोश प्रकट करते हुए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदेश महासचिव रोहिला ने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की लापरवाही और प्रदेश सरकार की अनदेखी के चलते 19 छात्रों का भविष्य अंधकार की भेंट चढ़ गया है। वर्ष 2017 से 19 के सत्र में विकासनगर संस्थान से फीटर का कोर्स कर रहे 19 छात्रों की बैक आई थी। लेकिन उसके बाद कोरोना काल के चलते उनकी बैक परीक्षा नहीं हो पाई। जिससे युवा नौकरी के लिए कहीं आवेदन तक नहीं कर पा रहे हैं। कहा कि दो वर्ष तक छात्र लगातार संस्थान के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन संस्थान और प्रदेश सरकार उनकी कोई सुध नहीं ले रहा है। जिसे आप कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने मामले में एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए छात्रों के हक में कार्रवाही की मांग की। कहा कि यदि जल्द छात्रों की बैक परीक्षा या प्रमोट संबंधी कोई कार्रवाही नहीं हुई तो आप कार्यकर्ता सडक़ों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष राहुल भट्ट, वकास खान, आदित्य गौतम, सुमित कुमार, अखिल वर्मा, संदीप चौहान, अरविंद कुमार, आशीष कुमार, अंशुल, राहुल सैनी, अजीत, आदेश आदि शामिल रहे।