विरोध के बाद एनएच ने डामरीकरण शुरू किया
चम्पावत
लोहाघाट के स्टेशन बाजार में लोगों के विरोध के बाद एनएच ने डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। इस दौरान नगर में जाम की स्थिति पैदा हो गई। बुधवार को सुबह करीब 10 बजे से स्टेशन बाजार से एनएच ने डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया। जिसमें उन्होंने अलग-अलग चरणों में कार्य किया। नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा कि एनएच से वह कई दिनों से डामरीकरण करने की मांग उठा रहे थे। जिसमें वह लापरवाही करते हुए डामरीकरण का कार्य नहीं कर रहा था। ईई सुनील कुमार ने बताया कि डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया है।