उत्तराखण्डमुख्य समाचार

छात्राओं को दी विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा की जानकारी

काशीपुर

चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बुधवार को सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें छात्राओं को विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों की जानकारी दी गई।  एसएन इमिग्रेशन द्वारा आयोजित सेमिनार में डॉयरेक्टर जगदीप कौर सहोता एवं मैनेजिंग डॉयरेक्टर प्रभपाल सिंह ने छात्राओं को विदेशी विश्वविद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने के अवसरों के साथ ही विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान छात्राओं का स्कॉलरशिप टैस्ट भी कराया गया। यहां महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कीर्ति पन्त, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ. रमा अरोरा, शीतल अरोरा, प्राची धौलाखंडी, सृष्टि सिंह मौजूद रहे।