पांच दिवसीय बैठक और प्रशिक्षण का शुभारंभ
हरिद्वार। अखिल भारतीय शिशु वाटिका परिषद की पांच दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हो गई। इस दौरान कार्यों का लेखा जोखा पेश किया गया। रविवार से प्रशिक्षण शुरू होगा। शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सेक्टर दो बीएचईएल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गंगा पूजन के साथ हुआ। इस दौरान मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजयपाल ने सभी का परिचय कराया। राष्ट्रीय सहसंयोजक हुकुम चंद्र भुवंता ने शिशु समर्थ राम कथा और सुवर्णप्राशन का वृत रखा। राष्ट्रीय संयोजिका आशा थानकी ने कहा कि हर साल पांच दिन की बैठक आयोजित होती है। पहले दिन अपने कार्य का लेखा जोखा और दूसरे दिन प्रशिक्षण शुरू होता है। शिशु वाटिका के चार मुख्य आयाम शिक्षक, प्रशिक्षण, शोध और प्रकाशन है। इस मौके पर भुवन चंद्र, डॉ. विजयपाल, विनोद रावत, रजनी कांत शुक्ल, लोकेंद्र दत्त अंथवाल, कमल सिंह रावत आदि मौजूद रहे।