उत्तराखण्डमुख्य समाचार

चकराता की पूर्व प्रधान मुन्नी देवी एव उनके पति हंस राणा पर 83 लाख रूपये के गबन का आरोप

देहरादून

पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता अतर सिंह रावत ने ग्राम सभा छुल्टाड़ विकासखंड चकराता की पूर्व प्रधान मुन्नी देवी पति हंस राणा के वर्ष 2014 से वर्ष 2019-20 के कार्यकाल में 83 लाख रूपये के धन का गबन करने का आरोप लगाया है। आज परेड ग्राउंड स्थित उत्तरांचल प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि ग्राम सभा छुल्टाड में फर्जी निर्माण कार्य दर्शाये गये हैं। मुन्नू पुत्र खडकु का भी रूपये 5100 का शौचालय दर्शाया गया है और लाभार्थी को आज तक भी पता नहीं है। धनराशि का आहरण प्रधान मुन्नी देवी पति रमेश हंसराणा के द्वारा किया गया है। 14वां वित्त में मद्दी के घर से बारात घर तक सीसी मार्ग दिखाया गया है और जिसकी लम्बाई 25-30 मीटर है निर्माण नहीं हुआ है और 90,000 रूपये मुन्नी देवी व पति रमेश हंसराणा द्वारा गबन किया गया है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से ग्राम छल्टाड में मोटर मार्ग से गांव तक केवल 150 मीटर रास्ता है, जिसको प्रधान मुन्नी देवी द्वारा 500 मीटर लम्बाई सीसी मार्ग को आठ बार दर्शाया गया है। कभी गांव से सडक तक तो कभी सड़क से गांव तक दर्शाया गया है और 2014-15 में मुख्य मार्ग से छोटे आंगन तक पार्ट-एक दो और तीन दिखाया गया है और सीसी मार्ग 2015-16 में मुख्य मार्ग से खंडीजा सीसी मार्ग छोटे आंगन तक पार्ट दो वर्ष 2015-16 में खंडीजा पंचायती आंगन में 14वां वित्त से 2015-16 में मुख्य मार्ग से ग्राम्य और सरदार सिंह के घर तक पार्ट-एक सीसी मार्ग तथा 2016-17 खंडीजां पंचायती आंगन में 14वें वित्त से 2018-19 में मुख्या मार्ग से प्राथमिक पाठसाला तक 510 मीटर जलागम द्वारा सात सीसी मार्ग मन्दिर से रमेश के घर तक और 2018-19 में मुख्य मार्ग से सुरेश के घर तक 14वां वित्त में खंडीजा नाली की मरम्मत में लाखों का घपला हुआ है और उक्त सड़क में डेढ़ लाख रूपये से अधिक खर्च नहीं हुआ है। इस अवसर पर वार्ता में अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।