मनोरंजन

रेस्टोरेंट से निकलते ही मंदाना को प्रशंसकों ने घेरा

‘पुष्पा’ फिल्म रिलीज होने के बाद रश्मिका मंदाना हर किसी की फेवरिट बन गई हैं. एक्ट्रेस की फिल्म में जमकर तारीफ हुई और अब उन्हें एक के बाद एक धड़ाधड़ फिल्में भी मिल रही हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि वो एक शानदार एक्ट्रेस हैं लेकिन ‘पुष्पा’ फिल्म से उनकी पॉपुलैरिटी बढ़ गई है और रविवार को रश्मिका मुंबई के एक रेस्टॉरेंट के बाहर स्पॉट की गईं जहां उन्हें निकलते देख फैंस ने घेर लिया।
रश्मिका मंदाना रेस्टोरेंट से निकलते ही कार की ओर बढ़ रही थी लेकिन तभी फैंस उन्हें घेरकर सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करने लगे. रश्मिका इस दौरान पूरे धैर्य के साथ सिर्फ मुस्कुराते हुए सभी के साथ तस्वीरें क्लिक कराई. फैंस भी रश्मिका मंदाना की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं कि इस तरह घिर जाने के बाद भी न तो वो डरीं और न ही उन्होंने आपा खोया बल्कि भीड़ के बीच भी कूल दिख रही थीं। थोड़ी देर बाद वहां मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें कार तक सुरक्षित पहुंचाया तब जाकर एक्ट्रेस भीड़ से निकल पाईं। रश्मिका मंदाना ने इस दौरान ब्लैक आउटफिट पहन रखा था. फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स रश्मिका की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। रश्मिका मंदाना हाल ही में अपनी अगली फिल्म ‘एनिमल’ की शूटिंग कर वापस लौटी हैं. इस फिल्म में रश्मिका के साथ लीड रोल में रणबीर कपूर नजर आएंगे। इस फिल्म को कबीर सिंह फेम संदीप रेड्डी वेंगा डायरेक्ट कर रहे हैं।