मनोरंजन

शादी के बाद आलिया ने बनायी तोरई की सब्जी

शादी करने के बाद आलिया भट्ट कपूर खानदान की बहू बन चुकी हैं. इस बीच उनका एक फनी वीडियो सामने आया. इसमें आलिया तोरई की सब्जी बनाती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में आप आलिया को पहली बार सब्जी बनाते हुए तो देख ही सकते हैं, साथ ही जान सकते हैं साउथ इंडियन स्टाइल में तोरई की हेल्दी और टेस्टी सब्जी बनाने का तरीका। आलिया का यह वीडियो करीब दो साल पुराना है, जो कि उनकी शादी के बाद काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो देख फैंस आलिया के शेफ की तारीफ कर रहे हैं. इस वीडियो में आलिया के साथ उनके पर्सनल शेफ भी मौजूद हैं।
आलिया बताती हैं कि जब वह बाहर होती हैं तो उनके शेफ दिलीप भी उनके साथ होते हैं. वह कहती हैं कि वह चुकंदर, सलाद और चिया पुडिंग में हाथ आजमा चुकी हैं। अब असली खाना पकाने जा रही हैं. इसमें आलिया तोरई की साउथ इंडियन स्टाइल की सब्जी बना रही हैं।
आलिया को सब्जियां काटना भी नहीं आता था। उनके शेफ उन्हें बताते हैं कि सब्जियों को कैसे काटना है. आलिया सब्जियां काटती हैं और फिर शेफ के बताए तरीकों से उसे बनाने की कोशिश भी करती हैं। टेस्टी सब्जी बनाने के साथ-साथ उन्होंने इस वीडियो को भी काफी मजेदार बनाने की कोशिश की है।