विदेश

ट्रम्प अब ट्वीटर से नहीं जुड़ेंगे

वाशिंगटन

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर की खरीद करने के बाद अपने ट्विटर अकाउंट के बहाल होने की अटकलों के बीच फिर से ट्विटर पर लौटने से इनकार किया है। ट्रम्प ने कहा कि मस्क की ट्विटर की खरीद के बाद अगर उनका अकाउंट बहाल कर दिया गया तो भी वह ट्विटर पर नहीं लौटेंगे। रिपब्लिकन पार्टी के नेता ट्रंप ने कहा कि वह अपनी साइट ‘ट्रुथ सोशल’ का उपयोग जारी रखेंगे।
ट्रंप ने कहा कि मस्क एक ‘अच्छे आदमी’ हैं, जो ट्विटर की सेवा में सुधार करेंगे। ट्रंप ने ये भी कहा कि ट्रुथ पर लाखों लोग आ रहे हैं और उस पर प्रतिक्रिया ट्विटर की तुलना में काफी बेहतर है। जबकि ट्विटर पर बहुत नकली एकाउंट हैं। गौरतलब है कि जनवरी 2021 में ट्रंप के समर्थकों के यूएस कैपिटल पर हमले के बाद ट्विटर ने हिंसा को और भड़काने के जोखिम का हवाला देकर ट्रम्प को ट्विटर पर जीवन के लिए प्रतिबंधित कर दिया था जबकि ट्रंप समर्थकों की शिकायत है कि ट्विटर उनके खिलाफ था और उनके फ्री स्पीच के अधिकारों का उल्लंघन करता था।