उत्तराखण्डमुख्य समाचार

चौड़मन्या में ग्रामीण बैंक ने लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

पिथौरागढ़

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने चौड़मन्या में वित्तीय साक्षरता शिविर लगाया। शिविर में वित्तीय साक्षरता , सामाजिक सुरक्षा और बैंक की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। शिविर में दस एसएनजी,एनआरएलएम, क्रेडिट लीकेंज, दो संगठन बचत के खाते खोले गये । शाखा प्रबंधक सुरेन्द्र पंवार, ब्लाक मिशन प्रबंधक प्रेम बाफिला, एरिया समन्वयक सपना, मंजू, करम सिंह कमला देवी, विमला उपाध्याय, मोहिनी ततराडी, सरूली देवी , प्रियंका, मुन्नी, सरिता, दीपा, गीता मौजूद रहे।