फुरकान अली एडवोकेट बने प्रदेश कांग्रेस महासचिव
हरिद्वार
फुरकान अली एडवोकेट को प्रदेश कांग्रेस महासचिव नियुक्त aकिया गया है। कांग्रेस संगठन मेंं प्रदेश महासचिव नियुक्त किए जाने पर कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर रेलवे फाटक स्थित कार्यालय पर उनका स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए फुरकान अली एडवोकेट ने कहा कि कांग्रेस मे निष्ठावान कायकर्ताओं को हमेशा सम्मान दिया जाता है। हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी को मजबूत बनाने के लिए पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। स्वागत करने वालों में जिला महामंत्री इरफान अली भट्टी, रियाज अहमद एडवोकेट, अरविन्द गुज्जर, इरफान अब्बासी, मासूम अली गाड़ा, राव फरमान, सुल्तान खान, इरफान फारूखी, डा.उमर फारूक, राव अनवार उर्फ गुड्डू, आरिफ अब्बासी, अनीस कुरैशी, आसिफ मंसूरी, हाजी साहिन मंसूरी, तनवीर मंसूरी, साहिद अब्बासी, एजाज अली, अरबाज अली, तनवीर अली, मुहम्मद सलीम आदि शामिल रहे।