मीनाक्षी अध्यक्ष और प्रियंका बनीं सचिव
चमोली
डा. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचालित हिंदी विभाग में छात्र परिषद का गठन किया गया। विभागाध्यक्ष डा. राधा रावत ने छात्र-छात्राओं को छात्र परिषद के बारे में बताया। जिसके बाद मीनाक्षी को छात्र परिषद का अध्यक्ष, कामिनी को उपाध्यक्ष, प्रियंका को सचिव, स्वाति को संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ एम एस कंडारी, हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ राधा रावत,रविंद्र नेगी, डॉ चंद्रमोहन जनस्वान, भूगोल विभाग से डॉ आरसी भट्ट, नेहा तिवारी आदि उपस्थित रहे।