ऋतिक और सबा आजाद रिलेशनशिप मंे
ऋतिक रोशन इन दिनों एक्ट्रेस सबा आजाद के साथ अपने रूमर्ड रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिन्हें 2011 की रोमांटिक कॉमेडी ‘मुझसे फ्रैंडशिप करोगे’ में देखा गया था। बीते दिनों ऋतिक रोशन को सबा आजाद के साथ मुंबई में एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ स्पॉट किया गया। इसके बाद फिर दोनों साथ नजर आए और हाल ही में एक्ट्रेस ने ऋतिक के बेटों और परिवार के साथ समय बिताया। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं। हाल ही में यह भी बताया गया था कि ऋतिक सबा के साथ अपने रिश्ते को महीनों से छुपा रहे थे।
यही नहीं, जो लोग पहले से ही ऋतिक और सबा के बारे में जानते थे, वे कथित तौर पर उनके साथ सार्वजनिक रूप से क्लिक किए जाने के एक्टर के फैसले से काफी हैरान थे। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी लेकिन, अब लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार ऋतिक और सबा की मुलाकात किसी कॉमन फ्रेंड के जरिए नहीं बल्की ट्विटर के जरिए हुई थी। एक सूत्र ने खुलासा किया कि- ‘वे पिछले 2-3 महीनों से डेटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों के बीच ये सब तब शुरू हुआ जब ऋतिक रोशन ने एक वीडियो लाइक और शेयर किया, जिसमें सबा आजाद थीं। सबा ने उन्हें डायरेक्ट मैसेज के जरिए धन्यवाद दिया और फिर दोनों की बातें शुरू हो गईं।