मनोरंजन

कनिका का नया गाना रिलीज

कनिका ने अपनी लाइफ का सबसे बेहतरीन गाना बताया है। उनका नया गाना ‘बुहे बारियान’ का बताया है। यह गाना 28 अप्रैल को सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ। ‘बुहे बारियान’ गाने के बारे में बताते हुए कनिका कपूर ने दावा किया कि उन्होंने ऐसा गाना अपने करियर में इससे पहले कभी नहीं गाया। उनका ये गाना बेहद खास और उनके लिए एक ड्रीमी गाना है। यह बेहद खूबसूरत लव सॉन्ग है। गाने की सबसे खास बात ये हैं कि इसकी गायकी अलग है। म्यूजिक और मेलोडी भी नई और अलग है। यह ऐसा गाना है, जिसमे एक लड़की अपने प्रेमी से कहती हैं कि वो सब कुछ छोड़ के हवा बन के उसके पास उनकी बाहों में आ रही हैं। ‘बुहे बारियान’ का मतलब यही है। कनिका कपूर ने आगे बताया कि वह इस गाने में अपनी आवाज देने के अलावा इसके म्यूजिक वीडियो में भी हैं। वह कहती हैं, इस तरह गाना मैंने कभी नहीं किया हैं, जिसमें मेरे इतने लंबे बाल हैं। लंबे-लंबे कपड़े हैं। वीडियो में हूं और इसके लिए बेहद एक्साइटेड भी हूं। वीडियो को बेहद खूबसूरती से किया गया है। इसका प्रोडक्ट इतना सुंदर हैं कि लोग देखते रह जाएंगे। कोरोना महामारी के चलते लोगों के कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और महामारी दौर के आने के बाद हर रोज नए एलबम गाने और म्यूजिक वीडियो रिलीज हो रहे हैं? इस सवाल को पॉजिटिव लेते हुए कनिका कपूर ने अपनी खुशी जताई की लोगों को अपना टैलेंड दिखाने का मौका मिल रहा है।