मनोरंजन

ओम द बैटल विदिन का टीजर जारी

आदित्य रॉय कपूर की अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘ओम द बैटल विदिन’ का पहला टीजर सामने आ चुका है। टीजर में आदित्य रॉय एक सैनिक के रूप में पूरे एक्शन में दिख रहे हैं। वह अलग-अलग एंगल में खरतनाक स्टंट करते हुए दिखे जा सकते हैं। टीजर हाई-ऑक्टेन सीन से भरा हुआ है। इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ की फेम संजना सांघी भी हैं। हालांकि वह टीजर में कहीं भी नहीं दिखीं।
फिल्म का निर्देशन कपिल वर्मा ने किया है।यह फिल्म 1 जुलाई 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। ‘ओम द बैटल विदिन’ के टीजर की शुरुआत बेहद इमोशनल के साथ होती है और धीरे-धीरे ये खतरनाक एक्शन और स्टंट में बदल जाती है। बाबा कह कर चिल्लाने वाले एक बच्चा की आवाज में कब एक दमदार और दहाड़ने वाला कमांडो सामने आ जाता है ये पता नहीं चलता है। टीजर वाकई में बेहद शानदार और आक्रामक है।