उत्तराखण्ड

रिक्त पंचायत पदों के लिए होगा 3 दिसम्बर को उप चुनाव

रुद्रप्रयाग। राज्य निर्वाचन आयोग उत्तराखंड देहरादून की अधिसूचना के चलते सदस्य ग्राम पंचायत, ग्राम प्रधान तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों के रिक्त पदों के लिए उप निर्वाचन कराया जाएगा। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के अनुपालन में जनपद के संबंधित उप निर्वाचन संबंधी कार्यक्रम की समय सारणी जारी की है। जिलाधिकारी ने बताया कि 21 व 22 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाएंगे। 23 नवंबर को नाम निर्देशन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 24 नवंबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 3 बजे तक नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि 25 नवंबर को निर्वाचन चिह्न का आवंटन किया जाएगा। 3 दिसंबर को पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 5 बजे तक मतदान तथा 5 दिसंबर को पूर्वाह्न 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा, जो मतगणना के समापन तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायतों के नामांकन दाखिल जमा करने, नाम वापसी, मतों की गणना की प्रक्रिया क्षेत्र पंचायत मुख्यालय में की जाएगी। बताया कि तीनों विकास खंडों के 159 ग्राम पंचायतों के वार्ड सदस्यों का उप निर्वाचन किया जाना है।