वैशाली माडे को जान का खतरा
बॉलीवुड में तरह-तरह के षडयंत्र होते रहते हैं। सारेगामापा चैलेंज 2009 की विजेता रहीं वैशाली माडे ने अपनी मखमली आवाज से लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने ‘बाजीराव मस्तानी’ का लोकप्रिय गाना ‘पिंगा’ को अपनी आवाज दी, जिसको लोगों को जबरदस्त प्यार मिला। वैशाली माडे ने हाल ही में अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके बाद फैंस को उनकी चिंता सता रही हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में अपनी जान का खतरा बताया है।
वैशाली माडे ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर लिखा- ‘मेरी जान को कुछ लोगों से खतरा है। मेरे कत्ल की साजिश रची जा रही है। प्रेस कांफ्रेंस करके बड़ा धमाका करने वाली हूं। आज आप सभी के साथ की जरूरत है।’ सिंगर ने न सिर्फ अपने हत्या की साजिश की बात की बल्कि उन्होंने अपने पोस्ट से ये भी साफ कर दिया कि आखिर वो कौन लोग हैं, इसके बारे में वह अच्छे से जानती हैं और प्रेंस कॉन्प्रेस कर इस राज से पर्दाफाश कर देंगी।
वैशाली माडे ने कुछ महीने पहले राजनीति ज्वाइन कर ली थी। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने उनका अपनी पार्टी एनसीपी में स्वागत किया था। (हिफी)