मनोरंजन

गंगूबाई काठियाबाड़ी का रोमांटिक गीत रिलीज

आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का रोमांटिक सॉन्ग ‘जब सैंया’ रिलीज हुआ है। इस गाने में शांतनु माहेश्वरी ने गंगूबाई के लवर की भूमिका निभाई है लेकिन कम लोगों को ही पता होगा कि शांतनु की आलिया भट्ट से पहली मुलाकात रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 9 पर हुई थी।
शांतनु माहेश्वरी एक ट्रेंड डांसर हैं, जिसने रिएलिटी डांस शो ‘झलक दिखला जा’ सीजन 9 में हिस्सा लिया था। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इस शो पर गेस्ट जज के तौर पर पहुंचीं थी। इस शो पर शांतनु के परफॉर्मेंस से आलिया इतनी इम्प्रेस हुई थीं कि जमकर तारीफ कर डाली थी। आलिया ने कहा था कि ‘शांतनु, मुझे पता है कि लोग तुम्हें क्यूटी बुलाते हैं लेकिन मैं तुम्हें हॉटी कहना चाहती हूं’। आलिया के इस कमेंट को सुनकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाई तो स्टेज पर खड़े शांतनु शरमाते हुए सिर्फ ‘थैंक यू’ बोल पाए थे। (हिफी)