किसानों से की पौधे लगाने की अपील
रुड़की। आईआईटी रुड़की के जल संसाधन विकास एवं प्रबंध विभाग की ओर से ग्रामीण कृषि मौसम सेवा परियोजना द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर खानपुर विकासखंड के गिद्धावाड़ी कला गांव में किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें परियोजना के कृषि मौसम प्रेक्षक आलोक शुक्ल और जेआरएफ रोताश कुमार ने किसानों को मौसम परियोजना से अवगत कराते हुए मौसम की जानकारी दी। इस अवसर पर मौसम प्रेक्षक आलोक शुक्ल ने किसानों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि खेत की मिट्टी से लेकर पशु और मनुष्य तक सभी पर्यावरण के अंग हैं। एक के बिना दूसरे का अस्तित्व खतरे में आ सकता है इसलिए ऐसा कोई काम न करें जिससे किसी के भी अस्तित्व पर संकट आए। उन्होंने किसानों से पौधे भी लगाने का आग्रह किया।