मनोरंजन

बीबी काजोल जैसी हो तो डर लगेगा ही

अजय बेहद शांत और संजीदा एक्टर हैं लेकिन मस्ती करने का मौका हाथ से जाने नहीं देते। कुछ ऐसा ही अंदाज उनके नए इंस्टाग्राम पोस्ट से मिल रहा है। अजय अपनी वाइफ और बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल से वादा करते दिख रहे हैं कि इस बार नहीं भूलूंगा।
अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक कोलॉज शेयर किया जिसमें अपनी शादी की सालगिरह को याद करने की कोशिश करते दिख रहे हैं। पोस्ट में ‘रिमाइंडर’ कैप्शन से एक्टर ये बताने की कोशिश करते दिख रहे हैं, कुछ भी हो जाए, इस बार तो अपनी धर्मपत्नी काजोल को शिकायत का कोई मौका नहीं देंगे। अजय ने जो फोटो शेयर किया है, उसमें ऊपर के हिस्से में अपनी तस्वीर के साथ लिखा है ’22-23फरवरी 99?’। इस पोस्ट में याद करने की कोशिश कर रहे हैं कि उनकी शादी 22 या 23 फरवरी को 1999 में हुई थी क्या ? शेयर किए कोलॉज की नीचे की तस्वीर में काजोल फुल एक्सप्रेशन के साथ दिख रही हैं, वहां लिखा है ’24 फरवरी 1999!’। अजय देवगन के इस फनी रिमाइंडर पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्शन देते हुए उन्हें एडवांस में बधाई दे रहे हैं। एक ने तो लिख दिया ‘बीवी का खौफ