ज्वालापुर में दंपति को पीटा, चार पर मुकदमा
हरिद्वार
सरेराह दंपति से मारपीट करते हुए हत्या की धमकी दी गई। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर ज्वालापुर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्वालापुर क्षेत्र के मोहल्ला घोसियान निवासी शाहिद हुसैन ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनका छोटा भाई आमिर अपनी पत्नी साहिबा को बाइक पर बैठाकर डॉक्टर के पास दवा दिलाने जा रहा था। आरोप है कि मोहल्ल मैदानियान में पहुंचते ही अनस निवासी घोसियान, जान आलम, जावेद व शोएब निवासी मैदानियान ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि गाली गलौच करते हुए पूर्व में दर्ज चले आ रहे एक मुकदमे में समझौता करने की बात कही। विरोध करने पर मारपीट की गई। बीच बचाव में आई उसके भाई की पत्नी की भी पिटाई कर दी। लोगों के मौके पर एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।