उत्तराखण्डमुख्य समाचार

लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर अभ्यर्थियों का प्रदर्शन

हरिद्वार

उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले अभ्यर्थियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर लोक सेवा आयोग कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले युवा विभिन्न परीक्षाओं से जुड़े अभ्यर्थी हैं। इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संघ के प्रतिनिधिमंडल ने लोक सेवा कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन विभागीय अधिकारी को सौंपा। विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थी रविवार को गुरुकुल कांगड़ी के निकट स्थित लोक सेवा आयोग कार्यालय पहुंचे। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले लोक सेवा आयोग कार्यालय परिसर के बाहर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। उत्तरकाशी से आए पवन कुमार, दौलतपुर के रोबिन कश्यप, गौरव, वासु पाल, कपिल, कुणाल गिरी, मदन गिरी, सलमान, सुहैल, परवीन ने बताया कि पुलिस आरक्षी भर्ती के परिणाम 21 मई को आ गए थे। लेकिन प्रतीक्षा सूची आज तक जारी नहीं की गयी। अंकुश ने बताया कि कनिष्ठ सहायक भर्ती की परीक्षा 2022 मार्च में हो चुकी है। लेकिन अभी तक फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में हम अभ्यर्थी कब तक परीक्षा परिणाम का इंतजार करते रहें। उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने बताया कि नौ सूत्रीय मांगों में वन कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा के फाइनल रिजल्ट की जल्द घोषणा, वन आरक्षी भर्ती परीक्षा के परिणाम तत्काल जारी किए जाने, पुलिस आरक्षी भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों की प्रतिक्षा सूची जारी करने, एई भर्ती परीक्षा के नकलचियों की सूची वेबसाइट पर सार्वजनिक करने की मांग, पुलिस दरोगा भर्ती में आ रही अड़चनों का समाधान कर विज्ञप्ति जारी करने, अपर निजी सचिव भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी करने जैसी मांग शामिल है।