शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर सीएमओ को भेजा ज्ञापन
देहरादून
पूर्व विधायक राजकुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर दून शहर की साफ-सफाई व्यवस्था एकदम चरमरा गई है जिस कारण आए दिन जनता की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं, जिनकी शिकायतें निरंतरता की जा रही हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जनहित कार्य में भी ढिलाई बरती जा रही है। उन्होंने ज्ञापन में कहा है कि जिसके खामियाजा स्वरुप अब कई प्रकार के संक्रमण एवं बीमारियां आम जनता के बीच फैलने लगी है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। डेंगू संक्रमण का सहना स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर कर रहा है डेंगू के मरीजों को तमाम तरह के की परेशानियां उन्हें उठानी पढ़ रही है। डेंगू की चपेट में ज्यादातर युवा और बुजुर्ग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के पश्चात अब अन्य बीमारियों को हलके में न लिया जाए क्योंकि डेंगू से ग्रसित मामले सामने आ सकते हैं जो कि एक गंभीर मसला है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों में डेंगू के संक्रमण फैलने की संख्या बहुत ही ज्यादा है इसलिए इसके लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि अधिक लोग इसकी चपेट में ना आ सके। जिला देहरादून में प्रत्येक वार्डो एवं ग्राम सभाओं में हेल्थपोस्ट खोला जाए जिससे समस्त स्टाफ घर-घर जाकर क्षेत्रवासियों को कोरोना एवं डेंगू जैसी बीमारियों की जानकारी दे तथा जरूरतमंदों को निःशुल्क दवाईयां दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी चिकित्सालयों में पंजीकृत छोटे बड़े चिकित्सकों की ओ.पी.डी सुनिश्चित करवाई जाए जिनसे लोग कम दरों पर अपना कोरोना, डेंगू टेस्ट व इलाज करा सके। चिकित्सालय में डॉक्टरों, वार्ड बाय, नर्सिग स्टाफ व सफाई कर्मचारियों कि कमी की पूर्ति की जाए । उन्होंने कहा िक ताकि मरीजों की ठीक प्रकार से देख भाल हो सके।