उच्च शिक्षित युवाओं के राजनीति में आने से देश 21वीं सदी के लक्ष्य को प्राप्त करेगा: प्रीतम सिंह
विकासनगर(आरएनएस)। पंडित शिवराम राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय त्यूणी में रविवार को छात्र संघ सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने माध्यमिक शिक्षा विभाग के नव निर्मित महिला छात्रावास निरीक्षण करते हुए छात्राओं की ऑनलाइन पढ़ाई के लिए एलईडी प्रदान की।
विधायक ने कहा कि छात्रावास की बालिकाओं द्वारा प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेल व शिक्षा के क्षेत्र में प्राप्त की गई उपलब्धियों से पूरा क्षेत्र गौरवान्वित है। त्यूणी महाविद्यालय छात्र संघ सम्मान समारोह में छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि छात्र राजनीति से ही युवा राष्ट्रीय स्तर तक की राजनीति में प्रवेश करते हैं। जिन लोगों ने छात्र राजनीति से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की वो प्रदेश और देश की राजनीति में महत्वपूर्ण पदों पर पहुंचे हैं। उन्होंने कहा छात्र जीवन के दौरान राजनीति के साथ ही पढ़ाई पर ध्यान देना भी जरूरी है। अब देश की जनता पढ़े लिखे लोगों को अपना प्रतिनिधि चुनना पसंद करती है। उच्च शिक्षिक युवाओं के राजनीति में आने से ही देश 21वीं सदी के लक्ष्यों को प्राप्त करेगा। उन्होंने छात्र नेताओं को आंदोलनों के नाम पर पढ़ाई में व्यवधान नहीं डालने की नसीहत देते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान आपसी वार्ता से होता है। इसके लिए कॉलेज की शैक्षणिक व्यवस्था ठप करने की जरूरत नहीं होती। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष प्रमेश रावत, यूआर मनीष, महासचिव अंजलि ठाकुर, उपाध्यक्ष अंबिका शर्मा, कोषाध्यक्ष आरती वर्मा, प्राचार्य प्रो. अंजना श्रीवास्तव, डॉ. सतीश सेमवाल, डॉ. पवन रावत, डॉ. श्वाति, डॉ. अवधेश, खुशीराम, पूरण चौहान आदि मौजूद रहे।