उत्तराखण्डमुख्य समाचार

छात्रों को गर्म स्वेटर बांटी

नई टिहरी

नई नई टिहरी। चंबा ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बादशाहीथौल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को दिल्ली के गैर सरकारी संगठनों सोशल इंवेस्टिंग और साईं संस्कार फाउंडेशन ने गर्म स्वेटर और जूते दिये। संस्था के प्रतिनिधियों ने विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद डोभाल को उक्त सामग्री भेंट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पहाड़ी क्षेत्रों में भीषण सर्दी पड़ रही है, ऐसे में सरकारी स्कूलों में पड़ने वाले गरीब बच्चों की मदद के लिए उनकी संस्थाएं कार्य कर रही हैं। छात्रों,अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन ने सोशल इंवेस्टिंग के प्रतिनिधि सिद्धार्थ सब्बरवाल और साई संस्कार फाउंडेशन के तुषार मदान का आभार जताया है। बताया कि उक्त संस्था ने विद्यालय के पूर्व शिक्षक मनोज किशोर बहुगुणा के अनुरोध पर यह कार्य किया है।