उत्तराखण्डमुख्य समाचार

स्व. सत्येंद्र को शहीद का दर्जा देने की मांग

नई टिहरी

चंबा ब्लॉक के लामकोट गांव की ग्राम प्रधान रीता देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर दैनिक वन श्रमिक स्व. सत्येंद्र पंवार को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। ग्राम प्रधान ने बताया कि बीते वर्ष 24 जून को जिला मुख्यालय के जंगल में लगी आग को बुझाते समय वन विभाग के दैनिक श्रमिक सत्येंद्र पंवार की मौत हो गई थी। लिहाजा ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधि स्व. सत्येंद्र को शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग करते हैं। बताया कि इस संबंध में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण सहित कई अन्य जनप्रतिनिधियों ने वन मंत्री सुबोध उनियाल को पत्र भेजकर सतेंद्र को शहीद का दर्जा देने की मांग की है। उन्होंने सीएम से ग्रामीणों और जनप्रतिधियों की भावना को देखते हुये सतेंद्र को शहीद का दर्जा दिये जाने की मांग की है। मांग करने वालों में ब्लॉक चंबा प्रमुख शिवानी बिष्ट, क्षेपंस सदस्य संगीता पंवार, किशोर सिंह नेगी, मानसी देवी आदि शामिल रहे।