उत्तराखण्डमुख्य समाचार

लेखपाल परीक्षा को चमोली में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए

चमोली

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आठ जनवरी को आयोजित होने वाली राजस्व उप उपनिरीक्षक/लेखपाल परीक्षा की तैयारियों को चाट चौबंद ब्यवस्था की गई हैं। अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी ने नामित नोडल, अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित करते हुए कहाआयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया जाए। राजस्व उपनिरीक्षक/लेखपाल परीक्षा के लिए जनपद में 18 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है, जिसमें कुल 4850 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों पर घड़ी, स्मार्ट वाच, मोबाइल फोन एवं गैजेट्स परीक्षा केंद्रों पर पूर्ण प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरों की उचित व्यवस्था रहेगी।