रंगारंग कार्यक्रमों के साथ सिलगढ महोत्सव का समापन
रुद्रप्रयाग
विकासखण्ड जखोली के सिलगढ़ पट्टी में आयोजित तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव का कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों एवं पुरस्कार वितरण के साथ ही सम्पन्न हो गया है। अन्तिम दिन विधायक भरत सिंह चौधरी ने रिबन काट कर व दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ किया है।
इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने सिलगढ़ पट्टी वासियों द्वारा भव्य आयोजन करने पर क्षेत्रीय जनता को बधाई देते हुए कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से जहां एक ओर हमारी युवा पीढ़ी को लोक संस्कृति की प्रस्तुति करने का अवसर प्राप्त होता है,वहीं मेला आयोजन से हमारे बीच आपसी भाईचारा और सहयोग की भावना भी पैदा होती है। विधायक भरत सिंह चौधरी ने मेले के लिए तीन लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने लस्तर बांया सिंचाई नहर व सड़कों के सुधारीकरण व नर्मिाण कार्य शुरू करने की कार्रवाई के आदेश भी विभागीय अधिकारियों को दिए। अंतिम दिन स्थानीय लोकगायक विजय पंत,ज्योति पंत,लोकगायिका आरती रावत, विक्रम कपरवाण सहित गीत गंगा कला मंच की टीम व स्कुली बच्चों ने नन्दा देवी राजजात पर लोकगीत व लोकनृत्य सहित शानदार प्रस्तुतियां दी हैं।