उद्यम संस्था ने ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फोन बांटे
नैनीताल। उद्यम और हिमजोली संस्था ने केंद्रीय विद्यालय मुक्तेश्वर के जरूरतमंद पांच विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल प्रदान किये हैं। विद्यालय की प्राचार्य बसंती खम्पा और अभिभावकों ने उद्यम संस्था और इसके पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। यहां शिक्षक पारुल रावत, जितेंद्र शर्मा, आशीष कुमार, पंकज सिंह, नितिन पंत, अनूप कुमार, पद्मा शाही आदि रहे।