उत्तराखण्ड

शिक्षण कार्य के बाद प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षक

नैनीताल

धारी ब्लॉक के शिक्षकों द्वारा इन दिनों इंटर कॉलेज गुनियालेख में शिक्षण कार्य के पश्चात समय का सदुपयोग करते हुए दीक्षा पोर्टल के माध्यम से निष्ठा कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। प्रधानाचार्य गौरीशंकर काण्डपाल ने बताया कि ब्लॉक समन्वयक अमर सिंह बिष्ट के सहयोग से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। शिक्षकों के द्वारा अगस्त माह के मानक के अनुसार तय तीन मॉड्यूल का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा रहा है। इसके अंतर्गत पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा, पठन-पाठन और मूल्यांकन में सूचना प्रौद्योगिकी तकनीक की भूमिका तथा शिक्षार्थियों के समग्र विकास के लिए व्यक्तिगत-सामाजिक गुणों का विकास का प्रशिक्षण विद्यालय के समस्त शिक्षकों के द्वारा प्राप्त किया जा रहा है।