उत्तराखण्ड

पंचायत प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

विकासनगर

पंचायती राज विभाग के राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत प्रतिनिधियों का क्षमता विकास प्रशिक्षण शिविर सोमवार को सम्पन्न हुआ। शिविर में प्रतिनिधियों को क्षमता विकास के साथ पंचायतों के विकास का प्रशिक्षण दिया गया। सोमवार को शिविर के समापन कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी राजेश नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों से प्रशिक्षण का लाभ उठाने और पंचायतों को सुदृढ़ बनाने की बात कही। उन्होंने मनरेगा योजना, ग्राम पंचायत विकास योजना एवं पंचायतों के इतिहास पर भी प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिविर में प्रतिनिधियों को 73वें संविधान संशोधन द्वारा प्रदत्त 29 विषय का इस्तेमाल करके एक बेहतरीन ग्राम पंचायत विकास योजना का प्लान तैयार करने के साथ डीपीआर तैयार करने और पंचायतों के विकास का प्रशिक्षण दिया गया है। शिविर में जगदीश कुमार, डॉ. सुभाष चंद पुरोहित, आरती देवी, सुनीता, मेहर सिंह, मदन, संतोष आदि मौजूद रहे।