बिजली के बढ़े दामों के विरोध में माकपा करेगी प्रदर्शन
रुद्रप्रयाग
भारत की कम्युनिष्ट पार्टी (मार्क्सवादी) जिला कमेटी की बैठक में लगातार बढ़ रहे बिजली के दामों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया। साथ ही पांच जनवरी को प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। 11 जनवरी को नागेन्द्र सकलानी व मोलू भरदारी के शहादत दिवस पर ऊखीमठ में एक सभा भी आयोजित की जाएगी। मुख्यालय स्थित काली कमली धर्मशाला में आयोजित माकपा की बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला मंत्री राजाराम सेमवाल ने की। इस मौके पर पार्टी राज्य सचिव राजेन्द्र सिंह एवं पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य गंगाधर नौटियाल ने संयुक्त रूप से कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से बिजली का निजीकरण करने एवं विद्युत नियामक बोर्ड को खत्म कर प्राइवेट कम्पनियों के दबाव में एक वर्ष अन्दर तीन बार साढ़े सात प्रतिशत बिजली के दामों में वृद्धि कर दी है। जिससे आम जनता गरीब तबके को भारी महंगाई झेलनी पड़ रही है। इसलिए पार्टी ने निर्णय लिया है कि 5 जनवरी को बिजली के दामों में वृद्धि के सवाल पर प्रदेश भर में प्रदर्शन किया जाएगा। माकपा जिला मंत्री बीरेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि 5 जनवरी को पार्टी ऊखीमठ, बसुकेदार, रुद्रप्रयाग तहसील में बिजली के दामों के वृद्धि के सवाल प्रदर्शन करेगी। 11 जनवरी नागेन्द्र सकलानी व मोलू भरदारी के शहादत दिवस पर ऊखीमठ में एक सभा का आयोजन किया जाएगा। पार्टी ने जनता को इन क्रांतिकारियों के क्रांतिकारी इतिहास से अवगत कराया जाएगा। बताया कि जनपद के अन्दर एनएच की ओर सड़क के दौरान भारी अनियमितता की गई थी। जिनके बाद एनएच, प्रशासन एवं प्रभावितों के बीच पूर्व में एक त्रिपक्षीय समझौता हुआ था, लेकिन आठ माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक क्षतिग्रस्त मकान, गोशाला, दुकान और भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया है। और न ही क्षतिग्रस्त रास्ते सार्वजनिक भवन, स्कूल, गांव व पेयजल लाइनों को ठीक किया गया है। एक बार प्रभावितों को आन्दोलन के लिए बाध्य होना पडेगा। इस अवसर पर पार्टी के अल्मोडा जिला मंत्री दिनेश पांडेय, दौलत सिंह रावत, नरेन्द्र रावत, अषाड़ सिंह, विक्रम सिंह पंवार, धीरज लाल, जय सिंह नेगी, मदन सिंह समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।