ग्रामीणों को मौसम परिवतैन से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी
विकासनगर। बाल विकास परियोजना के तत्ववाधान में चलाए जा रहें पोषण माह के अंतिम दिन शनिवार कों माख्टी सेक्टर के आंगनबाड़ी केंद्र बिरमोऊ में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में ग्रामीणों कों मौसम परिवर्तन के कारण होने वाले सर्दी, जुखाम,बुखार में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। ग्रामीणों कों डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड आदि बुखार आने के लक्षणो के बारे में भी जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि बुखार आने पर तुरंत नजदीकी चिकित्सक से जांच कराए। लापरवाही बिलकुल न बरतें,ज्यादा दिनों तक बुखार, खांसी आदि आना बड़ी बीमार बन जाती है। इसलिए समय पर दवाई और हल्का भोजन लें। घरों में सफाई आदि का विशेष ध्यान रखने, घरों में बर्तन आदि में पानी जमा नहीं होने दें। स्वस्थ्य कैम्प में सर्दी, जुकाम, खांसी बुखार आदि की निशुल्क दवाई भी वितरित की गई। इस अवसर पर ऐलोपेथिक चिकित्सालय बिरमऊ के फार्मसिस्ट त्रिलोक सिंह, उपासना पंत, आंगनबाड़ी कार्यकत्री निशा जोशी, दिवान सिंह, स्वराज सिंह लक्ष्मी देवी आदि मौजूद रहे।