भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा ने डाकपत्थर बैराज में स्वच्छता अभियान चलाया
विकासनगर। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा देहरादून ग्रामीण के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सेवा पखवाड़े और स्वच्छ भारत अभियान के तहत डाकपत्थर बैराज में सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत अभियान में भाजपा अल्पसंखयक मोर्चा की प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी शमीना सिद्दीकी की नेतृत्व में स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया गया। जिसमें उनके द्वारा क्षेत्रवासियों को साफ सफाई के लिए प्रेरित किया और उसके बाद डाकपत्थर बैराज पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा को नमन कर साफ सफाई अभियान शुरू किया। इस दौरान उनके द्वारा डाकपत्थर बैराज में पड़ी प्लास्टिक की सामाग्री, पॉलिथीन, बोतले को इकट्ठा किया गया। अभियान का नेतृत्व कर रहे प्रदेश मंत्री सिद्दीकी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमे अपने आसपास सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कहा हमें घर की गंदगी को खुले मे नहीं फेंकना चाहिए, देख गया है कि जब हम लोग कई घुमने जाते है तो हमारे द्वारा खाने की समाग्री को खुले में फेंक दिया जाता है, हमें इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष सरफराज जाफरी, सुरेंद्र सिह, सारिक खान, फतेह आलिम, गुलशेर अली, जुबेर अहमद, महमूद खान, गुलफाम अली, गुरप्रीत सिंह, जगप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।