उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

लोन की किश्त लेने के बाद कंपनी में नहीं की जमा केस दर्ज

हरिद्वार

महिलाओं से किश्त लेने के बाद एक कर्मचारी ने कंपनी में रुपये जमा नहीं किए। आरोप है कि कर्मचारी ने धोखाधड़ी कर 1.93 लाख रुपये हड़प लिए। कनखल पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर भावना कैंथोला के मुताबिक जगजीतपुर की एक कंपनी के एरिया मैनेजर विपिन कुमार ने शिकायत कर बताया कि कंपनी में राहुल शर्मा निवासी कस्बा दौराला, मेरठ उत्तर प्रदेश को फील्ड ऑफिसर के पद तैनात किया गया था। राहुल जगजीतपुर, कनखल, हरिद्वार क्षेत्र में दिए गए लोन की किश्त एकत्र करता था।