उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

रंगभरनी एकादशी में खेली गई फूलों की होली

 

हरिद्वार
बृज होली मोहत्सव के तीसरे दिन हरिहर मंदिर में बांके बिहारी के साथ श्रद्धालुओं ने रंग भरनी एकादशी पर फूलों की होली खेली। आचार्य विकास जोशी ने श्रद्धालुओं को एकादशी का महात्म्य बताया। एकादशी व्रत की महिमा बताते हुए कहा कि अन्य व्रत कामनाओं को पूर्ण करने वाले है, एकादशी व्रत मनुष्य को कामना रहित जीवन प्रदान करता है।