उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्यों से

स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी से 11.08 ग्राम स्मैक बरामद की। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कृपाल आश्रम जाने वाले कच्चे रास्ते पर एक बाइक सवार स्मैक लेकर पहुंचा है। पुलिस ने दबिश देकर उसे पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। बताया कि आरोपी आरिफ निवासी जैनपुर खुर्द उर्फ मतलूबपुरा लक्सर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से 11.08 ग्राम स्मैक, 1150 की नकदी और बाइक बरामद की गई है।