आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर : वीर सिंह सहरावत
देहरादून। आज परेड ग्राउन्ड स्थित उज्जवल रेस्टोरेन्ट में भारतीय किसान यूनियन उत्तराखण्ड के प्रदेश प्रभारी वीर सिंह सहरावत ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज किसान आत्महत्या करने को मजबूर है क्योंकि केन्द्र सरकार किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं होने दे रही है। शुगर मिल के मालिकों के साथ मिलकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। दिनांक 12,13,14 जून को लाल कोठी हरिद्वार में चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में किसानों की समस्याओं को लेकर गहन चिन्तन किया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष राणा सुरेन्द्र सिंह एडवोकेट ने कहा कि उत्तराखण्ड में इकबालपुर शुगर मिल और डोईवाला शुगर मिल पर किसानों का करोड़ रुपया बकाया है। इन शुगर मिलों के खिलाफ शीघ्र धरना प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र दत शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज देश की बेटिया जिन्होनें विदेश में हिन्दुस्तान का डंका बजाकर देश का नाम रोशन किया वह आज दिल्ली में जन्तर-मन्तर पर धरने पर बैठी है। हम इसकी घोर निन्दा करते है और 16 मई को उत्तराखण्ड से एक जत्था दिल्ली जायेगा। आज भा. कि. यू लोकशक्ति के नये जिलाध्यक्ष अयाज अहमद को मनोनीत किया गया। इसके अतिरिक्त महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष निशा मेहरा को बनाया गया है।
इस अवसर पर प्रेस वार्ता में वरिष्ठ समाजसेवी बी.एन.बजाज, नानक चन्द, सूर्यप्रकाश भट्ट, केशव पचौरी सागर, मौ0 यामीन, सुखपाल चौहान, संजय चौधरी, मौ0 साजिद, उम्मेद सिंह बोरा किसान नेता, दीपक अग्रवाल, सुलेखचंद सैनी, मुबारक अली, मौ0 रियासत रुद्रप्रयाग, धर्मेन्द्र पैन्यूली टिहरी, सरताज खान “सोनू”, मौ0 जावेद, मोहन भट्ट, विक्रम सिंह पंवार, फहीम अहमद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।