बाइक सवार बदमाशों ने छीना महिला का पर्स, फरार
रुडक़ी
बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक महिला से पर्स छीन लिया। पीडि़त महिला द्वारा पुलिस से शिकायत की गई। रुडक़ी क्षेत्र के मोहनपुरा निवासी महिला पूजा अपनी एक अन्य रिश्तेदार के साथ मंगलौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाने के लिए आई थी। मंगलौर बस स्टैंड पर बस से उतरने के बाद दोनों महिलाएं पैदल सीएचसी के लिए जा रही थी। जैसे ही वह कुछ दूरी पर पहुंची तो पीछे से आए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया तथा तेजी के साथ मौके से फरार हो गए। महिला ने शोर मचाया लेकिन बदमाश उस समय तक काफी दूर निकल चुके थे। पीडि़त महिला द्वारा पुलिस चौकी पहुंचकर घटना के संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई। जिसके बाद वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां पर उन्होंने अपना टीकाकरण कराया। एसएसआई देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था। अब मामला संज्ञान में आया है तो वह इस मामले की जांच करा रहे हैं। यदि पीडि़त द्वारा पुलिस को तहरीर दी जाती है तो मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।