मुख्य समाचार

24 अक्टूबर को होगा सीबीआई एग्जाम

जबलपुर

एलएलबी उत्तीर्ण कर नामांकित हुए नए अधिकारियों के लिए अब बार काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा 24 अक्टूबर को सम्पन्न होगी। इसके लिए सीबीआई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इसमें 15 सितम्बर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होगा, फिर चार अक्टूबर को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी होगा। जिसके बाद 24 अक्टूबर को एग्जाम होगा। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दो मर्तबा से एग्जाम की डेट बढ़ती जा रही है। जिससे हजारों नए अधिवक्ता नामांकित होकर एग्जाम देने की कतार में हैं। इस मर्तबा एग्जाम के लिए परीक्षा केन्द्रों की संख्या भी बढ़ानी होगी, क्योंकि दो बार के एग्जाम बढऩे से नए वकीलों की संख्या बढ़ गई है।