मुख्य समाचार

विजन जीरो योजना से सड़क हादसों में कमी लाएगा एमपी

भोपाल

परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाएं रोकने और दुर्घटना में घायल लोगों की जान बचाने के लिए सुरक्षित प्रणाली पर आधारित विजन जीरो मध्यप्रदेश योजना तैयार की है। प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। सुप्रीमकोट्र द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अभय मनोहर सप्रे भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर वर्चुअली शामिल हुए। यह कार्यक्रम ग्वालियर में आयोजित किया गया था और मंत्री ने वर्चुअली भोपाल से शुभारंभ किया है। इस मौके पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सभी के सहयोग से विजन जीरो मध्यप्रदेश को लागू करेंगे। इसके जरिए प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश ने काफी प्रगति की है, लेकिन सड़क दुर्घटनाएं अभी भी चिंता का विषय है। दुखद यह भी है कि सड़क हादसों में एमपी दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। इसीलिए विजन जीरो मध्यप्रदेश योजना तैयार की गई है। उनोंने कहा कि यह योजना पांच स्तंभों पर आधारित है। इसमें सुरक्षित गति, सुरक्षित रोड, सुरक्षित वाहन, सुरक्षित चालक व्यवहार और दुर्घटना उपरांत सहायता शामिल है। राजपूत ने कहा कि परिवहन, पुलिस, राष्ट्रीय सड़क विकास प्राधिकरण, लोक निर्माण विभाग, शिक्षण संस्थाएं, चिकित्सक व स्वयंसेवी संस्थाओं सहित संपूर्ण समाज समाज की भागीदारी से विजन जीरो मध्यप्रदेश को अमलीजामा पहनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि दुर्घटना होने पर घायल को जल्दी अस्पताल पहुंचाएं। तभी हम, हमारा परिवार और मध्यप्रदेश सुरक्षित रहेगा। कार्यक्रम में परिवहन आयुक्त मुकेश जैन, अपर आयुक्त परिवहन अरविंद सक्सेना संयुक्त आयुक्त अनूप कुमार सिंह, कलेक्टर ग्वालियर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, डीआईजी राजेश हिंगणकर व एसपी अमित सांघी मौजूद थे।