बसपा प्रदेशाध्यक्ष ने की बूथ कार्यों की समीक्षा
रुडक़ी
बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम ने विधान सभा भगवानपुर की बूथ कमेटियों व सेक्टर अध्यक्षों के साथ बैठक कर बूथ स्तर पर किए कार्यों की समीक्षा की। कार्यकताओं को विधान चुनाव 2022 के लिए प्रत्येक बूथ पर मजबूत होने को कहा गया। साथ ही दिशा निर्देश दिये कि प्रत्येक बूथ/सेक्टर अध्यक्ष अपने घर के बाहर अपनी नेमप्लेट व पार्टी का झंडा लगाएगा। बैठक में पूर्व विधायक शहजाद, राजेंद्र चौधरी, जिलाधक्ष डॉ. एसपी बावरा, विधान सभा प्रभारी भूरा, चन्द्र किरण, नावेद आदि मौजूद रहे।