योग प्रशिक्षितों ने की प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक योग प्रशिक्षक नियुक्त करने की मांग
रुद्रपुर
योग प्रशिक्षित बेरोजगारों ने प्राइमरी से उच्च शिक्षा तक योग शिक्षा अनिवार्य करने और योग प्रशिक्षक नियुक्त करने की मांग की। प्रशिक्षितों ने महाविद्यालय से मुख्य चौक तक हाथों में पोस्टर लेकर जुलूस निकाला। इस अवसर पर शंकर अधिकारी, गुमान सामंत, चार्ली पांडेय, संगीता चंद, नीरज राणा, संगीता ज्याला, रिचा बिष्ट, मेवा राम, शांति, प्राची, निकिता, सांची, निशा गडक़ोटी, इम्तियाज, बबीता जोशी, ममता बिष्ट आदि थे।