पतंजलि योगग्राम में बुकिंग के नाम पर लाखों की ठगी
हरिद्वार। पतंजलि योगग्राम में बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पतंजलि कर्मचारी की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पतंजलि ने संस्था के ही कई लोगों पर संदेह जताया है। आरोप है कि संस्था के किसी कर्मचारी की मिलीभगत से ही संस्था के पर्सनल मोबाइल नंबर और अंदर की जानकारी बाहर भेजी जा रही है। जिसके बाद उनके उपभोक्ताओं को ठगी करने के लिए फोन आ रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि पतंजलि संस्था एक स्वदेसी संस्था है। जिसकी विभिन्न सहयोगी संस्थाएं संचालित हैं। जो उत्पादों के उत्पादन के साथ ही प्राकृतिक, आयुर्वेदिक उपचार एवं शिक्षा, योग आदि के क्षेत्र में अग्रसर हैं। कहा कि अज्ञात युवक द्वारा योग ग्राम संस्था के अधिकारिक वेबसाइट से धोखाधडी से जानकारी निकाल कर व संस्था के अधिकारिक मोबाईल नंबर का दुरुप्रयोग कर इलाज आदि के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे लाखों रुपयो की ठगी कर रहे हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया की रमन पंवार पुत्र वीर सेन निवासी दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट स्थित कृपालबाग थाना कनखल की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, पतंजलि को पियूष कुमरा झा, सुभाष चन्द्र झा, रमन कुमार झा ने लाखों की ठगी होने की शिकायत की थी।