उत्तराखण्डमुख्य समाचार

आरोपी की गिरफ्तारी को थाना घेरा

हरिद्वार। क्षेत्र के एक गांव में महिला के साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म के प्रयास के मामले में कार्रवाई नहीं होने से नाराज भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव किया। इस दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई। घटना बीते रविवार की थी, जब महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह खेत में पशुओं के लिये चारा लेने गई थी तभी गांव की ही रहने वाले एक व्यक्ति ने महिला को अपने खेत से चारा काटने के लिए बुलाया। आरोप है कि महिला चारा लेकर घर की ओर चलने लगी तो उसी दौरान आरोपी ने महिला को रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ कर दुष्कर्म का प्रयास किया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी शैलेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले में गिरफ्तारी न होने से नाराज भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया। भीम आर्मी कार्यकर्ता कार्रवाई की मांग को लेकर थाने के गेट पर धरना प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह को एसओ पथरी पवन डिमरी ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, उसके बाद धरना समाप्त हुआ। प्रदर्शन करने वालों में सचिन कुमार, विनोद मेघवाल, मोनू राणा, आशीष, नीरज, दीपक, राहुल, विकास, विपिन अनीश, राहुल, अमित, अरविंद, दीपक, सुभम कुमार, अंकित, सागर अन्य साथी मौजूद रहे। पथरी एसओ पवन डिमरी ने बताया मामले में जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।