उत्तराखण्ड

पारस्परिक सहयोग से होगा योजनाओं का क्रियान्वयन

श्रीनगर गढ़वाल।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग में स्किल विज्ञान प्रोग्राम डीबीटी भारत सरकार के अंतर्गत संचालित क्वालिटी कंट्रोल केमिस्ट-माइक्रोबायोलॉजी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डीजी यूकॉस्ट डॉ. राजेंद्र डोभाल ने प्रशिक्षणार्थियों को शिक्षा व कौशल के मध्य विभेद को समझाया तथा जीवन में कौशल की उपयोगिता पर प्रकाश डाला I उन्होंने भविष्य में विश्वविद्यालय तथा यूकोस्ट के पारस्परिक सहयोग व समन्वय से इस तरह की अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर अन्नपूर्णा नौटियाल ने ऑनलाइन माध्यम से सभी प्रशिक्षणार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं। साथ ही उनके द्वारा इस परियोजना के संचालन के लिए जैव प्रौद्योगिकी विभाग के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. जीके जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया व कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। संकायाध्यक्ष जीव विज्ञान प्रोफेसर एके डोबरियाल ने नई शिक्षा नीति के संदर्भ में इस तरह के कार्यक्रमों की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। विभाग अध्यक्ष डॉ. पूजा सकलानी ने अतिथियों का आभार जताया। संचालन डॉ. ममता आर्य ने किया। कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से यूकॉस्ट के वैज्ञानिक, विभिन्न विश्वविद्यालयों के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। आयोजन में डॉ. सौरव यादव, डॉ. सुधीर कुमार, डॉ. विनीत मौर्य तथा शोध छात्र बबीता राणा, श्रेया अग्रवाल, राहुल ठाकुर, लोकेश, शरण्या, कंचन व सचिन आदि का विशेष सहयोग दिया I