स्वरचित कविता प्रतियोगिता में किरन ने मारी बाजी
श्रीनगर गढ़वाल। ऑल इंडिया डीएसओ छात्र संगठन की ओर से काकोरी कांड शहादत सप्ताह पर सांझी शहादत सांझी विरासत के रूप में गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में स्वरचित कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 30 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें किरन पुरोहित ने प्रथम, विशाल भारती व्योम ने द्वितीय तथा अमित राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक उमा घिल्डियाल, नवनीत बिष्ट रहे। संचालन मोनिका चौहान ने किया। आयोजन में डीएसओ की नगर अध्यक्ष पूजा भंडारी, उपाध्यक्ष संदीप कुमार, रेशमा पंवार, सौरभ चंद्र सानू, रंजना बर्त्वाल, प्रांजलि बिष्ट, संतोष, रोहित, स्वाति आदि ने सहयोग दिया।