उत्तराखण्ड

बैंक कर्मचारी से लूट के मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

रुडक़ी

निजी बैंक कर्मचारी से लूट के मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से कुछ रकम, टेबलेट, तमंचा और दो बाइकें बरामद की हैं। फरार तीन बदमाशों की तलाश को संभावित ठिकानों पर दबिश जारी है। थाना अध्यक्ष रवींद्र कुमार ने बताया कि बिट्टू कुमार निवासी कुरालकी थाना देवबंद जिला सहारनपुर यादव मार्केट में निजी बैंक में कर्मचारी है। नौ जुलाई को बिट्टू बाइक पर सवार होकर भलस्वागाज से पैसे का कलेक्शन कर पावटी जा रहा था। बिट्टू के पास बैग में 57,340 रुपये व अन्य सामान था। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने बिट्टू से बैग लूट लिया था। वारदात को अंजाम देकर बदमाश वहां से फरार हो गए थे। थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि अमरीश निवासी भलस्वागाज थाना झबरेड़ा, विनय उर्फ टूटी और अमित उर्फ बिट्टू निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर को बैंक कर्मचारी से लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 19500 रुपये, टेबलेट, तमंचा, बैग और दो बाइकें बरामद की हैं। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मोहन कठैत, मनोज रावत, चिंतामणी सकलानी, नूरहसन, रणवीर सिंह, भूपेंद्र, नीरज थापा और मोहित शामिल रहे।